सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देश पर फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक (एफएलएन) किट की खरीद में बैग और ज्योमेट्री के घटिया सामान की आपूर्ति हुई है. डेढ़ हजार रुपये के किट में बमुश्किल सवा-डेढ़ सौ रुपये के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने लगाईं है.उन्होंने इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है.
अपने एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर अखिलेश ने शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाया है. कहा है कि सरकार के गलत निर्णयों ने जनता के पैसों की लूट की खुली छूट दे रखी है. अब तो जेडीयू नेता संजीव सिंह ने भी इस प्रकरण की जांच की मांग उठाई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक राज्य में पुलों के गिरने की चर्चा हो रही थी और अब बैग व एफएलएन किट खरीद घोटाले का उल्लेख हो रहा है. यह सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संपोषित लूट की छूट दे रखी है. बच्चों को दिए जा रहे बैग गुणवत्ताहीन, कमजोर और बदरंग हैं.