बिहार में 1.5 लाख शिक्षकों की बंपर बहाली, तैयारी शुरू.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षक बनने की तमन्ना रखनेवाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार में डेढ़ लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनेवाली है.बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार राज्य में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है. इनमें प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक शामिल हैं.गौरतलब है कि बिहार में शिक्षा के स्तर  में सुधार को लेकर लगातार शिक्रषकों की नियुक्ति हो रही है.शिक्षकों और छात्रों के अनुपात को बढाने की कोशिश जारी है.

 

बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी विधायकों और विधान पार्षदों से 10-10 ऐसे सरकारी विद्यालयों की सूची मांगी गई है, जिनके जीर्णोद्धार की जरूरत है. ऐसे विद्यालयों के भवनों का सरकार द्वारा जीर्णोद्धार कराएगी. कुछ जिलों में यह काम शुरू भी हो गया है. मदरसों में पाठ्यक्रम से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को छानबीन के निर्देश दिया गया है.

Share This Article