BPSC ने जारी की शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसरशीट.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग( BPSC) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की आंसरशीट  जारी कर दी है.परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग के  ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को कराया था.

आंसर की जारी करने के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वह उत्तरों का मिलान क्वेश्चन बुक सीरीज ए से सीरीज ई से कर लें. इसके अलावा अगर उम्मीदवारों को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह उस पर 5 से 7 सितंबर के बीच ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम चरणों में घोषित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद माध्यमिक के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. शिक्षक भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पोस्टिंग से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. फिलहाल परीक्षा की आंसर की चेक करने के लिए नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर जाएं.

BPSC Teacher Exam 2023