शिक्षक भर्ती को लेकर BPSC ने दी है आवेदन की तारीख.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती को लेकर आयोग ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. बिहार लोक सेवा आयोग(, BPSC ) ने शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है. गौरतलब है कि काफी दिनों से ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वर संबंधी समस्या आ रही थी. जिस वजह से उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. ऐसे में लगातार अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अब आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग को सुनते हुए लास्ट डेट 12 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है.

इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 15 जुलाई तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब बीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में भी ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू होगा. इसके तहत उम्मीदवारों को वेबसाइट पर केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होता है.गौरतलब है कि OTR सिस्टम में उम्मीदवारों की डिटेल वेबसाइट पर सेव होती है. ऐसे में किसी भी भर्ती के लिए वे सीधे फॉर्म भर सकते हैं

 यूपीएससी, यूपीपीएससी, आरपीएससी समेत कई आयोग ने पहले ही ओटीआर प्रणाली अपना ली है. अब बीपीएससी भी इसे जल्द लागू करेगा.सरकारी शिक्षक की इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी होने के कारण उम्मीदवार बढ़-चढ़कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं. 2 दिन पहले तक तकरीबन 2.95 लाख आवेदन आ चुके हैं. लास्ट डेट बढ़ने के साथ निश्चित ही संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होगी.

BPSC Teacher Recruitment 2023: