बिहार की शिक्षा बर्बाद,नहीं मिल रहे योग्य शिक्षक.

 

सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा सदस्य बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की शिक्षा को इतना बर्बाद कर दिया कि अब राज्य को योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं.बिहार लोकसेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति-परीक्षा के जो परिणाम जारी किए , उसमें मात्र 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए. इन सबकी नियुक्ति के बाद भी 47,676 शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे. उच्च माध्यमिक स्तर के 16 विषयों में सिर्फ 25.48 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए.मोदी ने कहा कि बिहार में 17 साल से नीतीशे कुमार हैं, लेकिन स्कूली शिक्षा में बहार नहीं है.

 

मोदी ने कहा कि शिक्षा विभाग 2021 तक JDU कोटे के मंत्रियों के पास ही रहा और बिहार सामूहिक नकल, पेपर लीक से लेकर शिक्षकों पर अत्याचार की खबरों से बदनाम होता रहा.उन्होंने कहा कि शिक्षा की ऐसी दुर्गति पहले कभी नहीं हुई. शिक्षा व्यवस्था को ऐसे चौपट कर दिया है कि आगे आनेवाली कई पीढियां बर्बाद हो गई हैं.माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है.

SUSHIL MODI