बिहार शिक्षक बहाली: अटका 3.90 लाख कैंडिडेट का रिजल्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : बीएड डिग्रीधारी लगभग 3.90 लाख  शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है. कक्षा 1 से 5 यानी प्राइमरी में सिर्फ डीएलएड पास अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है. BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दो दिनों से लगातार जारी किया जा रहा है. सबसे पहले 11वीं और 12वीं के अलग-अलग विषयों का रिजल्ट जारी हुआ. इसके बाद बुधवार की देर शाम को पहली से 5वीं कक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया. साथ ही सभी सफल अभ्यर्थियों को जिला भी आवंटित कर दिया गया. इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार इसी वर्ग के अभ्यर्थी ज्यादा बेसब्री से कर रहे थे.

 


शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72,419 रिजल्ट दिया गया है. इसमें सिर्फ डीएलएड वाले हैं. सब मिला कर इसमें कुल से 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. उच्च माध्यमिक यानी कि 11वीं-12वीं में कुल 23,701 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, तो वहीं माध्यमिक यानी 9वीं और 10वीं में कुल 26,204 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसी प्रकार प्राथमिक यानी 1 से 5वीं तक में कुल 72,419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. प्राथमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.


बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक यानि कि 1 से 5वीं तक में उन्हीं अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया है, जो डीएलएड डिग्री वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएड डिग्रीधारी लगभग 3.90 लाख अभयर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है. गौरतलब है कि BPSC ने 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक के पदों पर नियुक्ति निकाली गई थी. इसमें कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए 79,943 रिक्तियां, कक्षा 9 से 10 तक के लिए 32,916 और कक्षा 11 से 12 के लिए 57,602 रिक्तियों उपलब्ध थी.

BPSC TRE Result