जेईई एडवांस में पिछड़ा गुवाहाटी जोन, टॉप 100 में सिर्फ 1बिहारी.

सिटी पोस्ट लाइव :जेईई एडवांस में इस बार भी बिहार पिछड़ गया है. सिर्फ एक परीक्षार्थी गुवाहाटी जोन से टॉप 100 में जगह बना सका है. पटना का विवस्वान सव्यसाची 80वीं रैंक लाकर बिहार टॉपर बना है. जोन का दूसरा टॉपर यशस्वी राज भी पटना से  है, जिसकी ऑल इंडिया रैंक 145 है. साल 2022 में भी गुवाहाटी जोन से बिहार के दो परीक्षार्थी टॉप  100 में शामिल थे. अभिजीत आनंद (टॉपर) की ऑल इंडिया रैंक 15 थी. इस बार राज्य के किसी परीक्षार्थी को  टॉप 50 में जगह नहीं मिली है. पिछली बार अभिजीत को  281 नंबर लाने पर ही ऑल इंडिया रैंक 15 मिली थी.

 इस बार विवस्वान को  280 नंबर मिले और  उसे 80वीं रैंक मिली. एक्सपर्ट के अनुसार  कोरोना काल का असर खत्म होने के कारण बच्चे अंक ज्यादा प्राप्त कर रहे हैं. साल 2020 और 2021 के जेईई एडवांस में गुवाहाटी जोन टॉप 100 से बाहर था. लेकिन 2022 में टॉप 100 में गुवाहटी जोन से दो छात्र थे. 2022 में टॉप 200 में पांच, टॉप 300 में सात, टॉप 400 में 8 और टॉप 500 में 10 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी. इस बार टॉप 500 में हमारे मात्र 4 परीक्षार्थियों को जगह मिल पाई है.

इस बार टॉप 100 में 1, टॉप 200 में 2, टॉप 300 में भी 2, टॉप 400 में 4 और टॉप 500 में भी मात्र 4 परीक्षार्थियों को जगह मिली है. वर्ष 2021 में टॉप 200 में 3, टॉप 300 में 5, टॉप 400 में 7 और टॉप  500 में 9 परीक्षार्थी थे. पिछले तीन साल में सबसे खराब प्रदर्शन इस बार गुवाहाटी जोन का रहा है. टॉप 500 में सबसे अधिक 174 परीक्षार्थी हैदराबाद जोन के हैं. ओवरऑल जोन वाइज रिजल्ट में गुवाहाटी जोन इस बार भी सबसे नीचे है.

JEE ADVANCE