बिहार के इस थाने में चल रही अनाथ बच्चों के लिए पाठशाला.

 

सिटी पोस्ट लाइव :मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष की पहल देश भर में सुर्खियाँ बटोर रही है.रेलवे स्टेशन पर भटकने वाले अनाथ बच्चों के लिए वो   रेल पुलिस पाठशाला चला रहे हैं.. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन से इस अनोखी पहल की शुरुआत की है. प्लेटफॉर्म पर भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. इनकी क्लास सुबह के 9 से 11 बजे तक लगती है. रेल थाना में लगने वाली क्लास में रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष खुद छोटे-छोटे बच्चों को A,B,C,D सीखा रहे हैं.

अभी स्टेशन परिसर पर ही इन बच्चों की प्राइमरी पाठशाला लगाई जा रही है. इसके बाद इन बच्चों का एडमिशन स्कूलों में करवाया जाएगा.पाठशाला शुरू करने के लिए सबसे पहले अनाथ व असहाय बच्चों की सूची तैयार की गई. इसके बाद इन बच्चों को बैग, किताब, कॉपी, स्लेट, पेंसिल, पेन इत्यादि दिया गया. रेल एसपी ने बताया कि कुछ दिन लगातार इनको पढ़ाने के बाद नजदीकी सरकारी स्कूलों में इनका बाकायदा एडमिशन करवा दिया जाएगा. ये बच्चे वहां भी पढ़ेंगे. इसके बाद रेल पुलिस पाठशाला भी स्कूल के समय बाद के समय में चलती रहेगी. ताकि उन्हें बाकि बच्चों के समकक्ष बनाया जा सके. उन्होंने बताया किबच्चों में भी उत्साह दिख रहा है.

rail police school