बिहार में 7000 दिव्यांग शिक्षकों की होगी बहाली.

सिटी पोस्ट लाइव :   बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला सरकार ने लिया है.सबसे ख़ास बात ये है कि पूर्ण दृष्टिबाधित, विशेष अधिगम दिव्यांगता, बहु दिव्यांगता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, श्रवण बाधित, वाच्य और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता और स्वलीनता संबंधित लोग बहाल होगें. शिक्षा विभाग द्वारा रोस्टर क्लीयरेंस का काम करवाया जा रहा है. अगले सप्ताह तक विभाग द्वारा इससे संबंधित अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेंज दिया जाएगा.

पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5,534 और कक्षा छह से आठवीं तक के लिए 1,745 शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी पद हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रोस्टर क्लीयरेंस करने के निर्देश दिया है. निर्देश के मुताबिक सभी पद मूल कोटि के होंगे. 50 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से रोस्टर क्लीयरेंस करने को कहा गया है. विशेष शिक्षक के कुल पदों में 50 प्रतिशत आरक्षित पद महिलाओं के लिए होंगे.

Bihar Teacher Vacancy