37 हजार शिक्षकों की होंगी बहाली, जानिए अपडेट.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक दूसरे चरण में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए कुल 37 हजार 660 रिक्तियां हैं. इसमें सबसे अधिक रिक्ति अंग्रेजी विषय के 5436 है. कक्षा 9 -10 में अंग्रेजी विषय के 3465 रिक्ति है, जबकि कक्षा 11-12 में रिक्ति 1971 है. अलग-अलग विषयों को जोड़ कर रिक्ति का आकलन किया जाए तो कक्षा 9-10 में सबसे अधिक 1658 रिक्ति सारण में है. कक्षा 11-12 में सबसे अधिक 2134 रिक्ति पश्चिम चंपारण में है.

शिक्षा विभाग ने विभिन्न जिलों को जिलावार और विषयवार रिक्ति का जिलों को भेज कर विषयवार आरक्षण रोस्टर के आधार पर रिक्ति मांगा है. वर्तमान में बीपीएससी से 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दूसरे चरण की रिक्ति आ जाएगी. दूसरे चरण में कक्षा 1 से 5 तक की वेकेंसी नहीं आएगी. कक्षा 6 से 8, कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 में रिक्ति लगभग 70 हजार अभी आकलन है. वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में जिन रिक्ति पर अभ्यर्थी नहीं मिल सकेंगे, वह रिक्ति दूसरे चरण की वेकेंसी भी जोड़ा जाएगा. माना जा रहा है इस हिसाब से दूसरे चरण में एक लाख से अधिक रिक्ति होगी.

9-10 कक्षा में विषयवार रिक्ति-सामाजिक विज्ञान 1922, गणित 2206, विज्ञान 2320, हिन्दी 3423, अंग्रेजी 3465, संस्कृत 1856, उर्दू 1219, संगीत 1068, ललितकला 284, नृत्य 391, शारीरिक शिक्षा 556, मैथिली 80, अरबी 15, फारसी 49, बंग्ला 26.कक्षा 11-12 में विषवार रिक्ति-भौतिकी 1919, रसायनशास्त्र 1857, गणित 1651, वनस्पतिशास्त्र 561, जन्तु विज्ञान 400, हिन्दी 1169, अंग्रेजी 1971, उर्दू 333, राजनीति विज्ञान 594, अर्थशास्त्र 168, भूगोल 501, गृहविज्ञान 505, मनोविज्ञान 1114, समाजशास्त्र 823, दर्शनशास्त्र 108, संगीत 582, कंप्यूटर विज्ञान 172, बंगला 7, अरबी 14, भोजपुरी 2, मैथिली 155, पाली 4, संस्कृत 186, एनआरबी 2704, ईपीएस 363, विजनेस स्टडीज 93, लेखाशास्त्र 162।

Bihar Teacher Recruitment