सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में सफलता पाई है. बीपीएससी द्वारा चयनित कुल एक लाख, 20 हजार 336 में करीब 14 हजार (करीब 12 प्रतिशत) दूसरे राज्यों के हैं. ये सभी प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश , झारखंड, हरियाणा राज्यों के अभ्यर्थी हैं.बाहर के लोगों के इतनी संख्या में चयन चयन होने से बिहार के 20 हजार बेरोजगार पढ़े-लिखे युवा नौकरी पाने से वंचित रह गये.
शिक्षक बनने से वंचित रह गए स्थानीय अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है. कई शिक्षक संगठनों ने भी इसका विरोध किया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा नौंवीं से बारहवीं तक के शिक्षक बनने के लिए एसटीईटी (माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) आवश्यक था, जिसका आयोजन सिर्फ बिहार में ही होता है. इस कारण नौवीं से बारहवीं में दूसरे राज्यों के शिक्षक चयनित नहीं हुए हैं. प्राथमिक शिक्षक के रूप में कुल 72 हजार चयनित हुए हैं, इनमें 14 हजार दूसरे राज्यों के हैं.