भाद्रपद मास में हैं कई प्रमुख त्योहार, जानिये कब क्या?

6-7 को जन्माष्टमी, इस दिन बंधेगा 14 गांठ वाला धागा, जानिये कब है हरतालिका तीज का त्यौहार .

सिटी पोस्ट लाइव :अभी  भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा मास चल रहा है. सावन से आरंभ होकर चार महीने तक चलनेवाले कार्तिक  चातुर्मास के दौरान कई महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार आते हैं.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जया एकादशी, कुशी अमावस्या, विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, चौरचन, ऋषि पंचमी, राधाष्टमी, कर्मा-धर्मा एकादशी, अनंत चतुर्दशी, अगस्त्य मुनि तर्पण का त्यौहार इस महीने में मनाया जाता है.

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष के अर्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र में छह सितंबर यानी बुधवार को गृहस्थ व सात सितंबर को साधु-संत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएंगे. छह सितंबर को रवियोग, जयंती योग, सिद्ध योग व सर्वार्थ सिद्धि योग का सुयोग बना रहेगा.

कुशी अमावस्या : 14 सितंबर

भाद्रपद कृष्ण अमावस्या गुरुवार 14 सितंबर को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र व साध्य योग में कुशी अमावस्या मनाई जाएगी. इस अमावस्या को देव कार्य, पितृ कार्य, तर्पण, पिंड दान के अलावा धार्मिक कृत्य में उपयोग हेतु वर्ष भर के लिए कुश को उखाड़ पवित्र स्थानों पर रखा जाता है.

विश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबर

विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर रविवार को ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में पूरे दिन मनाया जाएगा. भगवान विश्वकर्मा वास्तुकला का विधाता माना जाता है. इस दिन कल-कारखानों में लगे मशीनों की पूजा होगी.

कर्मा-धर्मा एकादशी : 25 सितंबर

भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष के एकादशी को उत्तराषाढ़ नक्षत्र व श्रवण योग के साथ सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग के संयोग में 25 सितंबर को कर्मा-धर्मा एकादशी का पर्व मनाया जाएगा. कर्मा-धर्मा का यह व्रत भाई-बहन के प्रेम का पर्व माना जाता है.

अनंत चतुर्दशी : 28 सितंबर

भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि गुरुवार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की पूजा होगी. श्रद्धालु भगवान विष्णु के अनंत अवतार की पूजा अर्चना कर 14 गांठ वाले धागे की पूजा कर बांह में धारण करते हैं. घरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करेंगे.

अगस्त मुनि तर्पण – 29 सितंबर

पूर्णिमा तिथि 29 सितंबर शुक्रवार को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र व वृद्धि योग में पर्व मनेगा. इस दिन देव, ऋषि-मुनियों का तर्पण काश के फूल, सुपारी, द्रव्य के साथ किया जाता है. इस दिन अगस्त्य मुनि का तर्पण व इनके नाम का स्मरण करने से विघ्नों का नाश होता है. इस दिन कुश को मांगलिक कार्यों के लिए भूमि के लिए उखाड़ा जाता है. इसी दिन पितृपक्ष आरंभ हो जाएगा.

पर्युषण महापर्व : 19 सितंबर

जैन धर्म का दशलक्षण महापर्व पर्युषण भाद्रपद चतुर्थी तिथि 19 सितंबर मंगलवार से आरंभ होकर 10 दिनों तक चलेगा। अनंत चतुर्दशी के दिन पर्व का समापन होगा. शहर के प्रमुख जैन मंदिरों में भगवान महावीर की विधि-विधान के साथ जैन श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे.

major festivals in Bhadrapada month