सिटी पोस्ट लाइव : अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने वाला है. भगवान राम की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित होता देखने के लिए लाखों तीर्थयात्रियों के अयोध्या आने की उम्मीद है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के में लोगों को आने से मना किया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 80 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी.लेकिन इससे कई गुना ज्यादा लोगों के आने की संभावना है.
देश भर से लोग इस दौरान अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं. लेकिन राय ने भक्तों को इस दौरान अयोध्या न आने को कहा है.लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या आने के बजाय अपने नजदीकी मंदिर में ‘आनंद महोत्सव’ मनाने की अपाल की गई है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से भक्तों को दिए अपने संदेश में कहा गया है कि , “22 जनवरी को अयोध्या न आएं… अपने नजदीकी मंदिर में इकट्ठा हों, चाहे वह छोटा हो या बड़ा… जो मंदिर आपके लिए संभव हो, वहां जाएं, भले ही वह आपका हो..” शहर में इस दौरान भीड़भाड़ न हो इसलिए उन्होंने ये आग्रह किया है.