सिटी पोस्ट लाइव : पटना के ज्ञान भवन में मंगलवार को पंडोखर धाम के गुरुशरण महाराज का दिव्य दरबार लगा. यह दरबार गुरुवार तक लगेगा. मंगलवार को दरबार में पहुंचते ही गुरुशरण महाराज ने सबसे पहले बजरंगबली की आरती की. इसके बाद अपना आसन ग्रहण किया.इस दरबार में उन्होंने 200 लोगों की पर्चियां निकाली. उन्होंने कहा की यह पर्चियां उन्होंने कानपुर में लिखी थीं. इस दरबार में जाने के लिए निःशुल्क बुकिंग करनी होगी. एक बुकिंग पर एक ही व्यक्ति की एंट्री होगी.
पंडोखर सरकार ने सबसे पहला पर्चा होटल मौर्या के जनरल मैनेजर का निकाला. उनकी पत्नी को कैंसर था. बाबा ने पहले ही उनकी पूरी डिटेल लिखकर रखी थी और फिर उन्हें सबसे सामने इसे दिखाया. एक-एक करके उन्होंने दरबार में बैठे लोगों का पर्चा निकालना शुरू किया, जिनका भी पर्चा निकाला गया है. उनका कहना है कि बाबा ने जो भी लिखा है सब सच है.पंडोखर सरकार ने कहा कि पूरे भारत में कोई भी पर्चा वाला पंडोखर सरकार के समकक्ष या तुलात्मक नहीं है. मैं भगवान नही हूं, मैं तो प्रचारक हूं. मैं जो कुछ बोल रहा हूं. वो परमात्मा का संदेश है. उन्होंने कहा कि कर्मयोगी बनो, मेहनती बनो.