21 अगस्त सावन के अंतिम सोमवारी को है नागपंचमी.

कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नागपंचमी के दिन चांदी के शिवलिंग और नाग की करनी चाहिए पूजा.

सिटी पोस्ट लाइव : 21 अगस्त को पंचमी तिथि के दिन  इस साल नाग पंचमी मनाया जाएगा. ये ख़ास दिन होगा क्योंकि इस दिन सावन सोमवार का व्रत भी होगा. ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो कल सर्प दोष से मुक्ति चाहते हैं. नागपंचमी के मौके पर कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष पूजा का शास्त्रों में प्रावधान है. अधिकांश लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है. अगर कोई भी व्यक्ति नियम पूर्वक स्नान ध्यान कर पूजा पाठ करे, तो इस बार नागपंचमी के मौके पर कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है. इस दिन सावन की सोमवारी भी है इसलिए विशेष फल प्राप्त हो सकता है.

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए श्रद्धालुओं को दो चांदी के नाग नागिन और दूध लावा के साथ अन्य पूजन सामग्री लेकर  पूजा पाठ करनी चाहिए. सबसे पहले दो चांदी के नाग नागिन लेने होंगे. दूध लावा को लेकर उससे चांदी के नाग नागिन को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद भोले नाथ से आशीर्वाद लेकर दोनों नाग नागिन के जोड़ों को नदी किनारे स्थित मंदिर में पूजा करने के तत्पश्चात चांदी के बने नाग-नागिन के जोड़ों को तीन बार अपने उपर से घुमा कर जल में प्रवाहित कर  देना चाहिए.दिन नागपंचमी है.भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है. नाग देवता की पूजा पाठ करने से लोगों की कल्प कालसर्प दोष से मुक्ति मिल पाता है.

Nag Panchami 2023