सिटी पोस्ट लाइव : 29 जून को गुरुवार को देवशयनी एकादशी व्रत है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. देवशयनी एकादशी के बाद हिंदू धर्म में शादियां चार महीने तक नहीं होती हैं क्योंकि इस दिन चातुर्मास की भी शुरुआत हो जाती है. इस साल चातुर्मास पांच माह का होगा क्योंकि सावन मास में पुरुषोत्तम मास लग रहा है. विदिशा के आचार्य लखन प्रसाद शास्त्री के अनुसार मलतारे के मुताबिक इस एकादशी से पहले, 27 जून, मंगलवार को शादी के लिए एक बड़ा मुहूर्त है. इस दिन बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं.
हिंदू पंचांग के मुताबिक 27 जून को भड़ली नवमी है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस तिथि को बिना मुहूर्त देखे कोई भी मांगलिक कार्य करने की अनुमति होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से जब भगवान विष्णु शयनावस्था में चले जाते हैं, तब विवाह आदि कार्य नहीं किए जाते हैं.मौसम विभाग के अनुसार 25 से 28 जून तक बारिश का अलर्ट है. ऐसे में लोगों को खुले लॉन में यदि शादी के लिए बुकिंग कराई है तो सतर्क रहना चाहिए. इस दौरान पहले से विशेष तैयारियां करते रखें ताकि ऐन वक्त पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.