तय समय से पहले होगा लोकसभा चुनाव?

CM ने जताया अनुमान, अधिकारियों से बोले- तेजी से काम कीजिए, कभी भी हो सकता है चुनाव.

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव नियत समय से पहले इसी साल हो सकता है.अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बड़ा बयान सामने आया है. 2024 के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे सीएम नीतीश ने तय समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई है.सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर आयोजित एक कार्यक्रम के उन्होंने राज्य के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि कब चुनाव हो जाए, कोई जानता नहीं है.

जेडीयू नेता ने यहां अपनी ठेठ भाषा में अधिकारियों से कहा, ‘कब चुनउआ होगा ई कोई जानता है? जल्दी-जल्दी काम कीजिए. कोई ठिकाना है कि पहले ही चुनाव हो जाए. अगले साल ही चुनाव होगा. कुछ पता नहीं है. इसलिए जरा तेजी से काम कीजिए.’सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान हुए कामों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम अटल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया था. उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण की शुरुआत की थी. उस समय सेंट परसेंट पैसा केंद्र सरकार देती थी.’

उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अब जानते हैं… अब तो अटल जी का भी नाम नहीं लेता है वह लोग. अभी जिनका राज है, उन्होंने 2015 में 60-40 कर दिया. कहलाएगा पीएम ग्राम सड़क योजना और 60 फीसदी ही पैसा केंद्र सरकार देगी. वैसे पड़ जाता है 50-50 फीसदी. हमलोग कहेंगे कि कोई जरूरत ही नहीं है उनका, हमलोग ही काम करा देंगे.’सीएम नीतीश ने इस दौरान इंजीनियरों को संबोधित करते हुए कहा, ‘विभाग में जो बहाली करनी है उसको तो तेजी से करिए. आपलोग नया इंजीनियर हैं, हम पुराना हैं. इसलिए हमारी बात को मानिए. पहले जो अच्छा इंजीनियर होता था, उसे लोग तारीफ करते थे. अब खाली टेंडर करते हैं.’

LOK SABHA ELECTION