मोदी की नजर पर क्यों चढ़े IAS दीप पौंड्रिक?

बिहार से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए दिल्ली, मोदी सरकार ने बना दिया इस्पात सचिव.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैडर के  चर्चित तेज और ऑपरेशन मास्टर के नाम से मशहूर आईएएस अधिकारी संदीप पोंड्रिक को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेवारी मिल गई है.केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उन्हें इस्पात सचिव नियुक्त किया गया है. 1993 बैच के आईएएस अधिकारी पोंड्रिक वर्तमान में अपने कैडर राज्य बिहार में कार्यरत हैं. वर्तमान में वह उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं और साथ ही बिहार सरकार में कई पदों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के तौर पर उनके काम हमेशा यादगार बने रहेगें.

बिहार में उद्योग का माहौल बनाने के लिए संदीप पौंड्रिक ने जो कुछ किया है ,आजतक कोई अधिकारी नहीं कर पाया.उनके विभाग में आने से निक्कमे अधिकारियों की शामत आ गई थी और उद्योग लगानेवाले कारोबारियों में उत्साह का संचार हो गया था.संदीप पौंड्रिक केवल एक ईमानदार अधिकारी ही नहीं हैं बल्कि एक ऑपरेशन मास्टर माने जाते हैं.जिस विभाग में जाते हैं ,उसकी चीरफाड़ कर देते हैं.उनके इस ऑपरेशन से शुरू में सबको मुश्किल तो होती है लेकिन आगे चलकर उसका भरपूर लाभ भी विभाग को मिलता है.

IAS SANDIP PAUNDRIK