हम नहीं टूटेंगे; BJP का होगा सफाया: लालू यादव.

सिटी पोस्ट लाइव : आज पटना में लालू यादव ने नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी किताब का विमोचन किया. उन्होंने कहा- छोटे भाई पर लिखी किताब का लोकार्पण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, इस किताब का लोकार्पण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अशोक कन्वेंशन सेंटर में किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.राजद सुप्रीमो ने कहा कि आज संविधान खतरे में है. महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर उन्होंने कहा- शरद पवार की पार्टी को तोड़ा गया है. हमने सुना है कि सब चर्चा कर रहे हैं कि बिहार के सांसदों को तोड़ो, सांसदों को निकालो. बिहार कहां हिलता-डुलता है, हम बिहार को हिलने नहीं देंगे. बिहार नहीं हिलेगा, लेकिन बिहार से बीजेपी का सफाया होना तय है.

लालू यादव ने कहा कि  बिहार में उनका कुछ चलने वाला नहीं है. बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है. वे लोग राम और रहीम के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर रहे हैं. हमारे देश के लोकतंत्र को तोड़ रहे हैं. संविधान पर हमला कर रहे हैं. हम लोग एकजुट होकर देश को बचाएंगे. उन्होंने शरद पवार को समर्थन करते हुए  कहा कि शरद पवार एक ताकत का नाम है. पवार एक ताकत है जिसे हिलाने का काम हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है.उन्होंने कहा कि शरद पवार का कुछ; उनके ऊपर असर पड़ने वाला नहीं है. कौन एमएलए कहां गया, नहीं गया. शरद पवार एक हैसियत है, एक ताकत है. उस ताकत को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया, ये सब फेल हो जाएंगे.

LALU YADAV