सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी.

सिटी पोस्ट लाइव : सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी. उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे. रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा व मानिकतला (पश्चिम बंगाल), बद्रीनाथ व मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश), रुपौली (बिहार), विक्रावंडी (तमिलनाडु) और अमरवाड़ा (मध्यप्रदेश) की कुल 13 सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है.है. ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण हुई रिक्तियों के कारण हो रहा है.

 

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर आज वोटिंग जारी है. इस उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़कर राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. भारती राजद उम्मीदवार के तौर पर यह उपुनाव चुनाव लड़ रही हैं.

RUPAULI BY ELECTION