नीतीश को NDA में शाम‍िल करने के प्रस्‍ताव पर बवाल.

सुशील मोदी बोले- रामदास अठावले BJP और NDA के प्रवक्ता नहीं है, उनके ऑफर का कोई अर्थ नहीं.

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले के नीतीश कुमार को फि‍र से गठबंधन में शामिल करने के आमंत्रण को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है.बीजेपी के नेता सफाई देने में जुट गये हैं. राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि अगर वह ( नीतीश कुमार ) आना भी चाहें तो बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.उन्होंने कहा कि  रामदास अठावले न तो भाजपा के प्रवक्‍ता हैं और न ही और न ही एनडीए के प्रवक्ता. वे केवल एक पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हैं। इसलिए यह उनकी निजी राय रही होगी.

सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने जदयू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं, वह एक बोझ बन गए हैं, अब तो यह भी संदेह है कि राजद उन्‍हें लंबे सहन कर पाएगा. अब नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता समाप्त हो गई है.पिछले विधानसभा चुनाव में यह देखा गया था कि अगर नरेंद्र मोदी नहीं आते, तो वह (नीतीश कुमार) 44 सीटें भी नहीं जीत पाते. राजनीति में आप महत्वपूर्ण हैं तभी हैं यदि आपके पास वोटों की ताकत है, नहीं तो आपका कोई महत्व नहीं है.

उधर JDU ने रामदास अठावले को महागठबंधन के साथ आ जाने की सलाह दी है.JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आज देश मोदी के खिलाफ गोलबंद है.विपक्ष मोदी को सत्ता से हटाने के लिए कमर कास चूका है.ऐसे में रामदास अठावले को विपक्ष के साथ आ जाना चाहिए.गौरतलब है कि रामदास अठावले ने नीतीश कुमार से विपक्षी एकता की अगले बैठक में शामिल नहीं होने की सलाह देते हुए एनडीए के साथ आने का न्यौता दिया था.

SUSHIL MODI