आज से शुरू होगा विधान सभा का शीतकालीन सत्र.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज 6  नवंबर से शुरू हो गया है. सरकार की ओर से इस शीतकालीन सत्र में तीन विधेयक पेश  किये जायेगें.इनमें जाति आधारित गणना और शिक्षक बहाली प्रमुख है.इन दोनों प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है.पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार और विपक्ष-दोनों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. हालांकि, इस पर नौ नवंबर को चर्चा होगी.

शीतकालीन सत्र में सामान्य प्रशासन और वित्त वाणिज्यकर के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण विधेयकों को पास करने की तैयारी है, जो सत्र के दूसरे और तीसरे दिन यानी सात और आठ नवंबर को पेश होंगे. राज्य की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. भाजपा ने नीतीश सरकार की जाति आधारित गणना शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है. विधानमंडल के सत्र के लिए प्रश्नकाल निर्धारित हैं.जातीय जनगणना के बाद संख्या के आधार पर आरक्षण बढाए जाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

Bihar Assembly Winter Session