बदल जायेगी बोधगया और नालंदा की तस्वीर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  नालंदा, राजगीर और बोधगया जैसे बिहार के पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं.आम बजट में गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गई है.इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के मॉडल के अनुरूप विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.

राजगीर के समग्र विकास की भी पहल शुरू करने की घोषणा की गई है. राजगीर हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व का स्थल है.।जैन मंदिर परिसर में 20वें तीर्थंकर मुनिसुव्रत का प्राचीन मंदिर है. सप्तऋषि या सात गर्म जलधाराओं का गर्म जल वाला ब्रह्मकुंड भी आस्था का केंद्र है.नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान करने के अलावा नालंदा को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी योजना पर काम शुरू होगा. इसके लिए नालंदा के समग्र विकास का खाका बनाया जाएगा.पर्यटन केंद्रों के विकास से रोजगार का सृजन तो होगा ही, निवेश को भी लोग प्रेरित होंगे.

TAGGED:
Share This Article