कम नहीं हुआ है BJP-JDU के अंदर का प्रेम.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और अशोक चौधरी ने एक दूसरे की तारीफ, सबके सामने आया इनका प्रेम.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा की पुण्यतिथि पर पटना में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किय गया. इस अवसर पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक साथ एक ही मंच पर नजर आए.इस दौरान दोनों के बीच का प्रेम उमड़  कर सामने आ गया.दोनों ने एक दुसरे की तारीफ करने में कोई कोर कसर  नहीं छोड़ी.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की सम्राट चौधरी जब पहली बार मंत्री बने थे तो यह सबसे कम उम्र के मंत्री थे. उस समय से हमारा इनके साथ व्यक्तिगत संबंध रहा है. अब ये एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष है. बड़ी जिम्मेवारी इनके पास है. इसके साथ ही हमारे राजनीतिक जीवन में इनका भी काफी साथ रहा है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अशोक चौधरी ने ठीक बताया कि मैं 1998 में ही मंत्री बन गया. सबसे कम उम्र में मैं मंत्री बना. हमारे भाई आदरणीय अशोक चौधरी भी बाद में मंत्री हो गए. लंबे समय से मेरा इनके साथ अच्छा संबंध रहा है. अलग-अलग पार्टी में रहने के बावजूद भी व्यक्तिगत तौर पर संबंध हमारे बीच स्थापित रहा है.

इस दौरान चाणक्य शक्ति के संस्थापक अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जगन्नाथ मिश्रा को याद करते हुए कहा कि उनका सपना पूरे बिहार के जनता को शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं, कौशल विकास व जन कल्याण के क्षेत्र में वास्तविक परिवर्तन लाने का था. उनका यह सपना हम सबको मिलकर पूरा करना है.आगे उन्होंने कहा की हमारा विचार एक राजनीतिक समूह बनाना नहीं है बल्कि उस पृष्ठभूमि में काम करना है, जिसमें केंद्र सरकार के साथ-साथ हर भारतीय राज्य सरकार एवं क्षेत्र के अन्य सभी गैर सरकारी संगठन जो अच्छा काम कर रहे हैं.

BJP JDU LOVE STORY