देश भी चाहता है नीतीश को PM के रूप में देखना’.

सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर दावा ठोक दिया है.नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने  आइएनडीआइए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कौन पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता को शीर्षस्थ पद पर नहीं देखना चाहता है? निश्चित रूप से हमलोग भी अपने नेता नीतीश कुमार को शीर्षस्थ पद पर देखना चाहेंगे. लेकिन, जो राजनीतिक परिस्थतियां बनेंगी और उस तरह से आइएनडीआइए के लोग निर्णय करेंगे.

अशोक चौधरी ने कहा कि  अगर देश में सर्वेक्षण कराएंगे तो देश के बहुत लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे. नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में देश की सेवा की है. सत्रह सालों से अधिक समय से मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की सेवा की है. उनकी शुचिता पर कोई दाग नहीं लगा है.  जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि 1 अगस्त से 6 सितंबर तक विधान पार्षद खालिद अनवर के नेतृत्व में चलाए जा रहे कारवा-ए- इत्तेहाद भाईचारे यात्रा में न सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की मौजूदगी रही बल्कि समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की. यह यात्रा 40 दिनों में 26 जिलों में निकली और 120 बैठकें कीं.

I.N.D.I.A Meet