तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को दी धमकी, नीतीश पर बरसे.

 

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  की 18 अक्टूबर से शुरू होनेवाली हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है.अपने दूसरे चरण की यात्रा के लिए पटना से रवाना होने से पहले  तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो RJD चुप नहीं बैठेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि यात्रा के दौरान हिन्दू-मुस्लिम की बात होगी तो वो और उनकी पार्टी आरजेडी चुप नहीं बैठेगी..

तेजस्वी ने बिहार के चार सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर कहा कि इसमें से तीन सीट पर तो हम लोगों की ही जीत थी. इस बार चारों सीट जीतेंगे जिस हिसाब से सरकार नकारात्मक काम कर रही है.तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान अपने पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और आगामी चुनाव में पार्टी कैसे बेहतर परफॉर्मेंस करे, इस पर पहल की जाएगी. इसके बाद हम पब्लिक के बीच जायेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे जाने के बाद कोई काम नहीं हो रहा. 3.5 लाख वेकेंसी प्रक्रियाधीन थी. अभी तक लोगों को नौकरी नहीं दे रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2012 के बाद से अब तक बिहार में स्थिर सरकार नहीं है. हम लोगों के बीच जाकर अपील करेंगे कि आप लोग देख लीजिए स्थिर सरकार नहीं है विकास के लिए स्थिर सरकार बहुत ज़रूरी है. ये डबल इंजन की सरकार बिहार में सिर्फ वोट लेने का काम किया. इतनी संख्या में बिहार से एमपी दिए. लेकिन, NDA सरकार न ही बिहार को स्पेशल स्टेट्स का दर्ज दिया और न ही स्पेशल पैकेज का लाभ दे रही है सिर्फ ठेंगा दिखाती है.

tejasvi yadav