सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्र के दौरान सदन से लगातार अनुपस्थित रहे. गुरुवार को पटना पहुंचे और पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में अमूमन पार्टी के सभी विधायक उपस्थित रहे.करीब घंटे भर चली बैठक के बाद पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मसले पर विधायकों को संबोधित किया.ये पूछे जाने पर कि सत्यार के दौरान कहाँ गायब थे, उन्होंने कहा कि वो बीमार थे लेकिन अब जनता की लड़ाई लड़ने के लिए स्वस्थ और तैयार हैं.
उन्होंने कहा यह बिहार की पुरानी मांग रही है, लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला बिहार कर रही है. उन्होंने विधायकों को निर्देश दिए कि मानसून सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन है. लिहाजा सदस्य विशेष राज्य के दर्जा पर सरकार का घेराव करें.तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहा कि जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार में साझीदार हैं लेकिन इन्हें बिहार के हितों से मतलब नहीं. विपक्षी दल होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएं. उन्होंने कहा 15 अगस्त से उनका बिहार दौरे का कार्यक्रम है. पार्टी के विधायक इस यात्रा के मद्देनजर अपने क्षेत्र में अभी से विशेष दर्जा के लिए आम लोगों को जागरूक करें और उनके मुद्दों को आगे लाएं.