तेजस्वी यादव का बड़ा खेला, संकट में है नीतीश सरकार!

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बीजेपी के साथ बनी नई नीतीश सरकार संकट में है.नीतीश सरकार को विश्वास मत हाशिल करने से रोकने की तेजस्वी यादव ने पूरी तैयारी कर ली है.नक्षत्र न्यूज़ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव बीजेपी और आरजेडी के एक दर्जन विधयाकों के संपर्क में हैं.उनकी लगातार बातचीत चल रही है.तेजस्वी यादव विधान सभा में विश्वास मत के दौरान बड़ा खेल कर सकते हैं.तेजस्वी यादव दावा कर चुके हैं कि बिहार में अभी बड़ा खेल होनेवाला है.

तेजस्वी यादव को.बड़े आत्म विश्वास के साथ आगे बड़ा खेला करने का दावा कर रहे हैं.लेकिन अभी वो अपना पता नहीं खोलने को तैयार हैं.लेकिन सिटी पोस्ट लाइव  ने उनके खेल को पहले ही उजागर कर दिया है.सिटी पोस्ट लाइव के  सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव बीजेपी-जेडीयू विधयाकों के सहारे नई सरकार को गिराने की तैयारी में जुटे हैं.इस बात का संकेत पहले ही जेडीयू के विधयक गोपाल मंडल भी दे चुके हैं.वो तेजस्वी यादव को निर्दोष बता रहे हैं और राजनीति में कैसे पैसे का खेल होता है ये भी समझा रहे हैं.

 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दे दिया है.नई सरकार बनने से पहले ही राहुल गांधी ने जीतन राम मांझी से बातचीत की थी.अब अखिलेश सिंह ने खुल्लेयाम मांझी को सीएम बनाने का ऑफर दे दिया है.अखिलेश सिंह का कहना है कि जीतन राम मांझी के सीएम बन्ने से महागठबंधन सरकार का सम्मान बढेगा.कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऑफर के बाद जीतन मांझी चुप्पी साध चुके हैं.उनकी इस चुप्पी से बीजेपी-जेडीयू की धडकनें तेज हो गई हैं.मीडिया से बचने के लिए मांझी पटना से अपने क्षेत्र निकल गए हैं.सूत्रों के अनुसार जब तेजस्वी यादव खेला करने में यानी बीजेपी-जेडीयू के विधयाकों को मनाने में कामयाब हो जायेगें तब मांझी सामने आयेगें.

RJD सुप्रीमो लालू यादव इस राजनीतिक हलचल के बीच चुप हैं.सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का दबाव बनाया था जिससे नाराज होकर नीतीश कुमार ने साथ छोड़ दिया.तेजस्वी यादव ने अभी लालू यादव को कोई बयान देने से मना  कर दिया है.लालू यादव से मीडिया को मिलने नहीं दिया जा रहा है.तेजस्वी यादव अपने बंगला नंबर 5 में बैठकर खेला की तैयारी में जुटे हैं तो राबड़ी देवी के आवास में लालू यादव चुपचाप बैठकर अपने बेटे के खेला पर नजर बनाए हुए हैं.

बीजेपी को भी तेजस्वी यादव के खेला की भनक लग चुकी है.बीजेपी के नेता बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली रवाना हो चुके हैं.दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक कर तेजस्वी यादव को रोकने की रणनीति बना सकते हैं.तेजस्वी यादव के इस खेला पर नक्षत्र न्यूज़ को विजय सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

TEJASVI YADAV GAME PLAN