दुबई से लौटते ही गुस्से में तेजस्वी यादव,BJP पर बोला बड़ा हमला.

बंगले में कैसे प्रवेश कर गए टूट पूंजिए प्रवक्ता, ED-CBI से जांच क्यों नहीं कराते हैं बीजेपी के नेता.

 

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार की रात दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी और अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव बंगला विवाद को लेकर कहा कि टूट पूंजिए प्रवक्ता बंगले में कैसे घूंस गए. भवन निर्माण विभाग के लोग जांच करे. कोई कुछ भी बोलता है.तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को चाहिए इस मामले की जांच भी सीबीआई और ED से कराए. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी गुस्से में दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि बीजेपी पूरे मामले की जांच कराये. उन्होंने कहा कि कौन-लोग हैं जिन लोगों ने हम पर आरोप लगाया क्या वह भवन निर्माण विभाग के अधिकारी हैं? कोई भी व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के आवास में घुसकर कैसे आरोप लगा देगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजूंगा.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव दुबई से  सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जब बंगले में शिफ्ट हुए थे उस दौरान सब कुछ का वीडियो रिकॉर्डिंग भी हमलोगों के पास है. जब हमने बंगला छोड़ा था तब भी हमने रिकॉर्डिंग कर कर भवन निर्माण विभाग को भेज दिया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले तारकिशोर जी थे उनसे जाकर पूछे वह क्या लेकर गए थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे छवि को खराब करने की कोशिश की है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं मांग करता हूं कि जांच करवाइए.

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता देख रही है. बिहार की जनता को पता है कि हमारी छवि को बर्बाद करने की कोशिश की गई है. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी और विकास और फिर हम नौकरी के रास्ते पर चलेंगे. हमारी सरकार में हम विकास भी करेंगे और लोगों को नौकरी भी देंगे और अपना वादा पूरा करेंगे. लैंड फॉर जॉब मामले मे तेजस्वी ने कहा कि न्यायालय ने हमें बेल दिया है. केस में कोई दम नहीं है और जीत भी हमारी होगी. हरियाणा रिजल्ट उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रिजल्ट आश्चर्यजनक है. लेकिन जनता का फैसला है लेकिन इसे मानना पड़ेगा.

tejasvi yadav