रोजगार और पलायन को लेकर तेजस्वी ने बोला सरकार पर हमला..

कहा-'नीतीश-BJP सरकार में पलायन के आंकड़े भयावह, बोले- हमारी सरकार बनी तो बदल देगें तस्वीर...

सिटी पोस्ट लाइव : बेरोजगारी और पलायन को लेकर नेता प्रतिपक्ष   तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि बिहार से हर साल पांच करोड़ लोग कामकाज के सिलसिले में दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं. हमारी सरकार बनेगी तो किसी को भी रोजी-रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. बिहार के श्रमवीरों को हम राज्य में ही काम देंगे. तमाम रिक्त पदों को भरकर लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां, औद्योगिक क्लस्टर एवं उद्योग-धंधे स्थापित कर रोजगार का बड़ा अवसर पैदा करेगें.

तेजस्वी ने गुरुवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रतिवर्ष बिहार से लगभग तीन करोड़ लोग पलायन करते हैं.यह संख्या श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत है.उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, बिहार से लगभग पांच करोड़ लोग प्रतिवर्ष अस्थायी नौकरी-रोजगार के लिए पलायन करते है.20 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार में पलायन के आंकड़े भयावह हैं.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव 17 महीने महागठबंधन की सरकार में 5 लाख नौकरिया देने का दावा करते रहे हैं.

tejasvi yadav