अचानक लालू यादव से मिलने पहुंचे CM नीतीश कुमार.

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार को लालू यादव से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुच गये. दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द कराने के लिए CBI ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका लगाई है.याचिका को सुनवाई के लिए  सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मंजूर कर लिया है.इस पर 25 अगस्त को सुनवाई होनी है. बता दें इस मामले में जांच एजेंसी ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. CBI ने याचिका में कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के आदेश का आधार गलत है. लालू प्रसाद ने सजा के मुताबिक समय जेल में नहीं काटा है.

 

महीने भर के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा बार लालू यादव और और नीतीश कुमार  ने एक-दूसरे के घर जाकर मुलाकात की है. राबड़ी देवी का आवास और मुख्यमंत्री आवास आसपास ही है, लेकिन इस बार दोनों की नजदीकियां पहले से खूब है. लालू प्रसाद राजनीति में एक्टिव होते दिख रहे हैं. वे 15 अगस्त के आयोजन में भी गांधी मैदान में भी दिखे. वे आरजेडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से लेकर तेजप्रताप यादव की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी दिखे. 31अगस्त को INDIA की बैठक मुंबई में होनी है. पटना के बाद बेंगलुरु और उसके बाद मुंबई में भाजपा विरोधी पार्टियों की बैठक होनी है. नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का कॉर्डिनेटर अब तक नहीं बनाया गया है इसको लेकर कई तरह की चर्चा है.

 

nitish MEETS LALU