विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा.

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरु होने के साथ ही विपक्ष ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के मुद्दे को लेकर जोरदारा हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान सदन में तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के भी नारे लगे.मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंच गए और जोरदार हंगामा किया. जोरदार हंगामे के बीच विपक्ष के सदस्यों ने लगातार नारेबाजी की. इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष ने सदस्यों को बार-बार समझाने की कोशिश की लेकिन हंगामा जारी रहा.

विपक्ष के जोरदार हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित की. इसस पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हजारों की संख्या में आंगनबाडी सेविका और सहायिका ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने महिलाओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

BIHAR ASSEMBLY