शिवानंद तिवारी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना.

सिटी पोस्ट लाइव :RJD  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा है कि केंद्र से विशेष पैकेज मांगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने शासन प्रशासन को ठीक करें.अभी हालत यह है कि राज्य सरकार बजट की राशि नहीं खर्च कर पाती है.शिवानंद तिवारी ने कहा कि शासन व्यवस्था में भ्रष्टाचार का घुन लगा हुआ है. सरकार के मंत्री डा. दिलीप जायसवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुंह खोला है. हम उनके साहस की प्रशंसा करते हैं. उन्होंने प्रश्न किया-क्या ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था के द्वारा बिहार को आगे बढ़ाया जा सकता है.

 

शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि खर्च करने के मामले में भी नीतीश कुमार को अपनी प्राथमिकताएं बदलनी होगी. अभी मुख्यमंत्री ने बिहार म्यूज़ियम से पुराने म्यूजियम को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे सुरंग के काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है.दोनों म्युजियम के बीच लगभग एक किलोमीटर की दूरी होगी.इस दूरी को तय करने के लिए पांच सौ करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहा है.इस खर्च का बिहार के विकास से कोई संबंध नहीं है.

BIHAR POLITICS