सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब ने थाने पहुँच जाने को लेकर सनसनी फ़ैल गई. इस बात को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गह कि हीना शहाब पुलिस थाने क्यों पहुँच गई.दरअसल, स्थानीय साइबर थाना में आवेदन देने हीना शहाब पहुंची थीं.उनकी शिकायत है कि उनके पुत्र ओसामा साहब (Osama Shahab) एवं पति मो. शहाबुद्दीन के फर्जी फेसबुक एवं इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर अकाउंट चलाया जा रहा है. उन्होंने आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
है.
उन्होंने आवेदन में कहा है कि चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विद्वेषपूर्ण भावना से प्रेरित होकर षड्यंत्र करते रहते हैं. कुछ लोग पुत्र ओसामा शहाब के नाम से फर्जी फेसबुक तथा इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर नियमित पोस्ट कर रहे हैं.इनमें ओसामा साहेब, अब विरोध ना बवाल होई, सही बात है, सिवान बिहार, सिवान खलीफा बाहुबली शहाबुद्दीन, सद्दाम खान ओसामा साहब फैंस, ओसामा साहब फैंस कल्ब सिवान, ओसामा साहब फैन, ओसामा साहब फैन आदि शामिल हैं.
हिना ने यह भी अवगत कराया है कि उनका एकमात्र फेसबुक अकाउंट ‘हिना शहाब 18’ है, जो नौ अप्रैल 2024 को शुरू किया गया. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि इसके अलावा मेरा तथा मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई इंटरनेट मीडिया अकाउंट नहीं हैं. इस संबंध में वह पूर्व में भी अवगत करा चुकी हैं.