सम्राट चौधरी आज पेश करेंगे बजट, दे सकते हैं कई सौगात.

सिटी पोस्ट लाइव : विधानमंडल के सत्र की शुरूआत सोमवार (12 फरवरी) से हो चुकी है, जहां सत्र के पहले दिन नीतीश सरकार ने सदन में बहुमत साबित किया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 129 मतों से सदन में विश्वासमत साबित किया था. इसके बाद मंगलवार को बजट पेश किया जाना है.नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बिहार विधानसभा में आज मंगलवार को अपना बजट पेश करेगी.

बिहार की नई सरकार में वित्त मंत्रालय बीजेपी कोटे में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास है, लिहाजा वही सदन में बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे. बतौर वित्त मंत्री सम्राट चौधरी अपना पहला बजट पेश करने वाले हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस बार बिहार का बजट 3 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है. बिहार में इससे पहले सोमवार को सदन में लेखानुदान पेश किया गया था.नीतीश सरकार के इस बजट में क्या कुछ छूट मिल सकती है या क्या चीज महंगी-सस्ती हो सकती हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. लोग उम्मीद जता रहे कि बजट उनके लिए राहत भरा होगा.

Bihar Budget 2024