नीतीश सरकार में डिप्टी CM होंगे सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.अब वह एनडीए में शामिल होकर सरकार बनाएंगे. इधर बीजेपी ने भी बड़ी घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया है. इसके अलावा बिहार के विधायकों ने सर्वसम्मति से भाजपा,जदयू और अन्य सहयोगियों के साथ राज्य में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को उपनेता चुना गया है.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है तथा उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा है. नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद का त्याग पत्र सौंपा.एक बात साफ़ हो गई है कि पहले की तरह नीतीश कुमार अपनी शर्तों पर सरकार नहीं चला पायेगें.बीजेपी ने नीतीश कुमार के खिलाफ हमेशा सबसे ज्यादा आक्रामक रहनेवाले अपने दो नेताओं को उप-मुख्यमंत्री बनाकर चेक एंड बैलेंस की व्यवस्था कर ली है.

DYCM OF BJP