बाबा सिद्दीकी के मर्डर पर तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर बवाल.

 

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई सरेआम हत्या को लेकर बिहार भी गरमाया हुआ है. एक कद्दावर और बेहद लोकप्रिय शख्सियत बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. हालांकि, सोशल मीडिया में उनके किये गए पोस्ट को लेकर हंगामा मच गया है क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट में अधिकतर उर्दू लफ्जों (शब्दों) का ही इस्तेमाल किया है और इसको लेकर वह ट्रोल किये जा रहे हैं.

 

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को कानून-व्यवस्था के सवाल पर घेरते हुए अपने शोक संदेश में लिखा, महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दकी  की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिगार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मकाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत. महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे? तेजस्वी यादव के उर्दू लफ्जों (शब्दों) पर अब सोशल मीडिया में बवाल मच गया है और वह जमकर ट्रोल किये जा रहे हैं. कोई उनकी योग्यता पर सवाल उठा रहा है तो कोई उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर शब्द बाण चला रहा है.

tejasvi yadav