भारत बंद को RJD का नैतिक समर्थन, चिराग-मांझी पर साधा निशाना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसे तमाम विपक्षी पार्टियों का साथ मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि बुधवार को आहूत भारत बंद (Bharat Bandh 2024) को उसका नैतिक समर्थन रहेगा. आरजेडी नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व में ही कहा था कि राजद आरक्षण के वर्गीकरण के पक्ष में नहीं है.केंद्र सरकार विसंगतियों ‘को दूर करने के लिए अध्यादेश लाकर सुधार करे. मंगलवार को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत आरजेडी  के अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

 

जगदानंद ने कहा कि आज कमजोर और गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं. वंचितों के प्रति केंद्र सरकार का क्या रवैया है ये स्पष्ट दिखता है. गरीबों के अधिकार छीनने की साजिश हो रही हैं. अनिल कुमार साधु ने कहा कि जीतन राम मांझी, चिराग पासवान जैसे लोगों के कारण ही एससी-एसटी के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रची गई. ये लोग सिर्फ घड़ियालू आंसू बहाते हैं.

Share This Article