तेजस्वी के बंगले से सामान गायब के आरोप पर RJD का पलटवार.

सिटी पोस्ट लाइव :   तेजस्वी यादव पर उप मुख्यमंत्री रहते आवंटित सरकारी बंगला 5, देशरत्न मार्ग की संपत्ति गायब करने के बीजेपी के आरोप पर आरजेडी ने जोरदार पलटवार किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी  के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी  न तीन में है न तेरह में.यदि पांच देशरत्न मार्ग स्थित आवास से कोई सामान गायब हुआ है तो भवन निर्माण विभाग जांच  करेगा. वह सवाल पूछेगा. भाजपा वाले कौन होते हैं? उन्होंने कहा जो लोग आरोप लगा रहे हैं वे कौन हैं, कहां से आए हैं? क्या ये भवन निर्माण विभाग के अधिकारी हैं? ये किस साक्ष्य के आधार पर आरोप लगा रहे हैं?

शक्ति यादव ने कहा यह छोटा-मोटा आरोप नहीं है.आरजेडी इस पर शांत नहीं बैठेगा.इन्हें इन्हीं की जुबान में जवाब दिया जाएगा.सड़क पर इसका विरोध किया जाएगा.मामला कोर्ट तक लेकर जाएंगे.इन्हें माफी मांगनी होगी. इन्हें साक्ष्य देना होगा कि क्या-क्या चीजें आवास में लगाकर मिली थी और हमने क्या-क्या वापस किया. भवन निर्माण को इसकी भी इंवेटरी जारी करनी होगी. शक्ति ने कहा कि हम लोगों को मालूम था की ऐसा ही कुछ होगा. इसलिए सभी चीजों का वीडियो बनाए हैं. बड़ी स्क्रीन पर दिखाएंगे और माफी मंगवाएंगे.

इस मामले पर भवन निर्माण विभाग के सचिव का भी जवाब सामने आया है.उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले कौन हैं? क्या भवन निर्माण विभाग की ओर से कोई आरोप लगाया है? हमारे यहां सारी व्यवस्था बनी हुई है. जिस किसी को भवन आवंटित किया जाता है उसे सामानों की पूरी लिस्ट दी जाती है.खाली करने के वक्त भी सभी चीजों का मिलान किया जाता है. अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो हमारी जानकारी में चीजें लाई जाएंगी.इसके बाद संबंधित आवंटी को नोटिस दे उनकी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी. हमारी ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है. अभी जांच चल रही है.

BIHAR POLITICS