RJD इन 10 सीटों से लड़ना चाहता है चुनाव.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की 10 लोक सभा सीटों को लेकर  महागठबंधन ख़ास रणनीति बना रहा है.ईन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में RJD  का सीधा मुकाबला BJP और  LJP के साथ था. राजद के प्रत्याशी को जीत भले न हासिल हुई हो पर उन्हें वोट ठीक-ठाक मिले थे.RJD दुसरे नम्बर पर था.पाटलिपुत्र सीट भी ईन  10 सीटों में शामिल है.इस सीट  से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुत्री व राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती (Misa Bharati) चुनाव लड़ती रही हैं.इसलिए महागठबंधन (I.N.D.I.A) में सीट शेयरिंग के तहत इस बार भी RJD लड़ना चाहता है.

 

दूसरी सीट सारण लोकसभा  है जहाँ से लालू यादव के समधी   चंद्रिका राय (Chandrika Rai) चुनाव लड़े  थे.वो बीजेपी  के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) से चुनाव हार गए थे.RJD सारण सीट को अपनी परंपरागत सीट के रूप में मानता रहा है. इस बार भी इस सीट से RJD चुनाव लडेगा लेकिन प्रत्याशी कोई दूसरा होगा क्योंकि चन्द्रिका राय का संबंध अभी लालू यादव से ठीक नहीं चल रहा है.इसबार चन्द्रिका राय BJP के साथ जाने की तैयारी में हैं.लेकिन वो लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेगें.उनकी नजर अपनी विधान सभा सीट पर है.

 

नवादा, हाजीपुर व वैशाली लोकसभा सीट पर भी RJD लड़ना चाहता है  क्योंकि ईन तीनों सीटों पर RJD  के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर थे.नवादा में  विभा देवी का परिवार आरंभ से ही RJD के साथ रही हैं. हाजीपुर को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच चल रही लड़ाई पर भी RJD की नजर है.सूत्रों के अनुसार अगर इस सीट से चिराग पासवान लड़े  तो पशुपति पारस RJD के उम्मीदवार हो सकते हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) इसी सीट से लड़ने की जीद पर अड़े हुए हैं जबकि  वर्तमान सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) उस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

 

वैशाली सीट (Vaishali Seat) से RJD  के रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) जीता करते थे. अभी वहां की सांसद वीणा देवी हैं. वह लोजपा की टिकट पर जीतीं थी. RJD इस सीट पर भी लड़ना चाहता है.बक्सर से पिछले चुनाव में जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) RJD के उम्मीदवार थे. उम्र की वजह से उन्हें वहां से दोबारा टिकट मिलने में संशय है.उनकी जगह उनके  पुत्र पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.

 

दरभंगा से पिछले चुनाव में RJD  के टिकट पर मैदान में रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) दूसरे नंबर पर थे. दरभंगा (Darbhanga) की जगह उन्हें मधुबनी (Madhubani) से लड़ाए जाने की चर्चा है.लेकिन दरभंगा सीट पर भी RJD लड़ना चाहता है जबकि JDU इस सीट से अपने मंत्री संजय झा को लड़ाना चाहता है.

SEAT SHARING