RJD ने 22 सीटों के उम्मीदवारों कर दी है जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल ने 22 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में बीमा भारती, मीसा भारती और श्रवण कुमार कुशवाहा समेत 22 प्रत्याशियों के नाम हैं.गया से कुमार सर्वजीत पासवान,नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा,सारण से रोहिणी आचार्य,जमुई से अर्चना रविदास,बांका से जय प्रकाश यादव,पूर्णिया से बीमा भारती,दरभंगा से ललित यादव,बक्सर से सुधाकर सिंह,सुपौल से चंद्रहास चौपाल,पाटलिपुत्र से मीसा भारती चुनाव लड़ेगी.

 

 वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला,औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा,हाजीपुर से शिवचंद्र राम,अररिया से शाहनवाज आलम,जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद,मुंगेर से अनीता देवी महतो,उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता और सीतामढ़ी से अर्जुन राय चुनाव लड़ेगें.मधुबनी से अली अशरफ फातमी,वाल्मीकिनगर से दीपक यादव,शिवहर से रितू जायसवाल,मधेपुरा से कुमार चन्द्र दीप को उम्मीदवार बनाया गया है.

Share This Article