सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाइकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम रविवार को सामने आ गये.अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह चुनाव जीतकर अध्यक्ष के पद पर आसीन हो गये हैं.। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी वरीय अधिवक्ता राजेंद्र नारायण, वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार वर्मा एवं अधिवक्ता प्रेम कुमार झा को हराया.
उपाध्यक्ष के तीन पद पर चौबे जवाहर, छाया मिश्र एवं शैलेंद्र कुमार सिंह ने जीत हासिल की. महासचिव पद पर अधिवक्ता जय शंकर चुनाव जीत गए है.अधिवक्ता पुष्पा सिन्हा कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव जीत गई है. कार्यकारिणी समिति के पद पर अधिवक्ता अनीता कुमारी, विकास कुमार झा, नीतू कुमारी, एससी मिश्रा एवं सुनील कुमार सिंह ने जीत हासिल की.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा की हरेक कोर्ट में महिला वकीलों के लिए साफ सुथरा शौचालय का निर्माण उनकी प्राथमिकता है.नवोदित वकीलों के लिए केरल की तरह स्टाइपेंड की संस्थागत व्यवस्था होगी और राजस्थान की तरह बिहार में भी एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा.