पशुपति पारस ने सरकार से की खास डिमांड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने राज्य में चौकीदारी-दफादार की नियुक्ति में पुरानी व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की है. उन्होंने नीतीश कुमार से चौकीदारी की नियुक्ति में पासवान समाज को 80 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की है.उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे पासवान समाज के लोगों पर पुलिस की लाठीचार्ज की निंदा की है.

 

पशुपति पारस ने कहा है कि चौकीदारी पासवान समाज का पुश्तैनी काम रहा है, जो अंग्रेजों के जमाने से चलता आ रहा है. राज्य में पहले किसी चौकीदार या दफादार का निधन होता था तो उनके आश्रित को नियुक्त किया जाता था.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि राज्य में नये नियम के तहत इस पद पर नियुक्ति निकाला गया है उसे रद किया जाए और चौकीदार-दफादार की नौकरी और नियुक्ति में पहले की व्यवस्था लागू करें। मोकामा के चाराडीह में पासवान समाज के तीर्थ स्थल में बाबा चौहरमल का मंदिर एवं स्मारक का निर्माण, पटना में रामविलास पासवान और भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा लगाने की मांग की.

Share This Article