पप्पू यादव ने सरकार पर लगाया जातिवाद का आरोप.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एससी-एसटी में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मैं इस पक्ष में नहीं हूं. ओबीसी पहले ही खत्म हो चुका है और अब आप एससी में क्रीमी लेयर की बात कर रहे हैं. यहां तक ​​कि 1.3% एससी-एसटी लोगों के पास जमीन नहीं है, वे किसान नहीं हैं और उनके पास रोजगार नहीं है.

आईएएस संजीव हंस को पद से हटाए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सरकार पर जातिवाद कर रही है. यहां तो लाला vs दलित अधिकारी वाला खेला हो रहा है.पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि प्रमोद कुमार एक आईएएस थे जो रिटायर हो गए. उनपर भ्रष्टाचार का आरोप था और पदाधिकारी बना दिए गए.नीतीश कुमार तो भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे थे लेकिन अधिकारी उनके नीचे भ्रष्टाचारी है.नीतीश कुमार की ईमानदारी ही भ्रष्ट अधिकारियों की सुरक्षा छतरी बन गई है.

PAPPU YADAV