विशेष दर्जा को लेकर विपक्ष शुरू करेगा आंदोलन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा चुनाव में विपक्ष बिहार  को विशेष दर्जा की मांग को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा बनाने जा रहा है.आरजेडी और कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि यह संघर्ष सदन से लेकर सड़क तक होगा.तेजस्वी यादव तो 15 अगस्त के बाद यात्रा पर निकलने का ऐलान कर ही चुके हैं.अब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विशेष दर्जा की आवाज पूरे बिहार की है. केंद्र सरकार अगर इस मांग को अनसुनी करती है तो हम संघर्ष को लेकर सड़क तक जाएंगे. राज्य के हर जिला व प्रखंड में आंदोलन होगा और वह तब तक चलता रहेगा, जब तक बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिल जाता.

 

बजट पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अपने भाषण में अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार अगर समझ रही कि बिहार को विशेष दर्जा देने के लिए संवैधानिक प्रविधानों में परिवर्तन आवश्यक है तो उसे विलंब नहीं करना चाहिए. बिहार सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के विकास के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं बिहार के लिए सड़कों पर भी संघर्ष की घोषणा करता हूं. बिहार को आर्थिक पिछड़ेपन और फिसड्डी राज्य के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र के पास अच्छा अवसर था, लेकिन बिहारवासियों के साथ चालबाजी हो गई. बिहार के विकास के लिए विशेष दर्जा की नितांत आवश्यकता है, लेकिन सत्ता के लोभ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के हाथ की कठपुतली बन गए हैं.

Share This Article