सिटी पोस्ट लाइव :12 जून को पटना में विपक्ष की होनेवाली पहली बैठक में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी शामिल नहीं होगें.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद के अनुसार राहुल गांधी 18 जून को देश वापस लौट रहे हैं.कांग्रेस पार्टी ने नीतीश कुमार से बैठक की तारिख आगे बढाए जाने की मांग की थी ताकि राहुल गांधी भी इसमे शामिल हो सकें.लेकिन JDU ने बात नहीं मानी.JDU ने ये कहते हुए बैठक को आगे बढाने से इनकार कर दिया कि पहली बैठक है इसे आगे बढाने से विपक्षी एकता को लेकर गलत संदेश जाएगा.
अब सवाल उठता है कि इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से कौन शामिल होगा.क्यों कांग्रेस बैठक को आगे बढाने की मांग कर रही थी.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के फ़ोर्मुले से सहमत नहीं है.अभी वह सीटों के बटवारे पर फैसला नहीं लेना चाहती क्योंकि ज्यादातर राज्यों में उसका मुकाबला क्षेत्रीय दलों के साथ ही है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अनुसार कांग्रेस की तरफ से किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री और पार्टी का बरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होगा.अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को बैठक को लेकर कोई एतराज नहीं है.
गौरतलब है कि विपक्ष का नेत्रित्व कांग्रस न करे इसीलिए इस बैठक को पटना में किया जा रहा है.अगर ये बैठक दिल्ली में होती तो कांग्रेस इसका नेत्रित्व करती लेकिन पटना में हो रही है तो नीतीश कुमार करेगें.इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शामिल होने को लेकर अभीतक कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है.बैठक में ममता बनर्जी, शरद पवार , अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन के शामिल होने की संभावना है.