बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पदमुक्त करने का नोटिस.

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार ने  9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार के साथ बीजेपी  के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनके पदमुक्त किए जाने को लेकर  एनडीए के विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया है.

इस नोटिस  पर विधानसभा सचिव को विधिक निर्णय लेना है. गौरतलब है कि अगर  विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देते हैं तो सदन में विधायकों की वोटिंग के बाद उन्हें पदमुक्त किए जाने की परंपरा है. विधानसभा अध्यक्ष के हटने के बाद एनडीए अपने स्तर से नए विधानसभा अध्यक्ष को चुनेगा.सूत्रों के अनुसार खुद विधान सभा अध्यक्ष आज  अपना इस्तीफा सौंप देगें.अब कौन नया अध्यक्ष होगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है.

BIHAR ASSEMBLY SPEAKERBihar Political News