सिटी पोस्ट लाइव : प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. खगड़िया की एक अदालत ने छह सितंबर 24 को गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इससे पूर्व 12 मार्च 2020 को खगड़िया की एडीजे पंचम की अदालत द्वारा अक्षरा सिंह के अग्रिम जमानत अर्जी अस्वीकृत कर दी गई थी. पूर्व में मशहूर अभिनेत्री के मुंबई स्थित गोरेगांव पते पर कोर्ट की ओर से नोटिस भेजा गया था.
खगड़िया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने कोर्ट को अर्जी देकर आग्रह किया है कि आरोपित के पटना और मुंबई स्थित पते पर गिरफ्तारी वारंट भेजने की व्यवस्था की जाए. अधिवक्ता ने दैनिक जागरण को बताया कि न्यायालय ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है. आठ जुलाई 2018 को टिंकु जिया व अन्य के द्वारा खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में बलिदानी किशोर कुमार मुन्ना की याद में एक कार्यक्रम घोषित किया गया था. उक्त कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को शामिल होने को लेकर प्रचारित किया गया. अक्षरा सिंह के नाम पर लाखों रुपये चंदे की वसूली की गई.अभिनेत्री अक्षरा सिंह द्वारा इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी करके लोगों से उक्त कार्यकम में अधिक से अधिक शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई.
कार्यक्रम स्थल पर बड़े-बड़े टेंट, कुर्सियां, बाजा समेत अन्य सामग्री मानसी के टेंट हाउस समेत खगड़िया के कई टेंट मालिकों से भाड़ा किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत हुई.फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के नाम पर हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटे थे. देर रात तक जब फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह स्टेज पर नहीं आई, तो दर्शक हंगामा करने लगे. तब आयोजक ने घोषणा कर दी कि फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह नहीं आएंगी. उन्होंने किन्हीं कारणों से आने से मना कर दिया है.