जाति गणना पर नीतीश के मंत्री का खुला चैलेंज.

सिटी पोस्ट लाइव :जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सियायासत तेज हो गई है.विपक्ष जनगणना पर सवाल उठा रहा है.हडबडी में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहा है.JDU  के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि जाति आधारित गणना के आंकड़े पर सवाल उठाने वाले प्रमाणिक आधार पेश करें. बिहार सरकार ने कभी भी सुझावों का दरवाजा बंद नहीं किया है.वित्त मंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना के आंकड़े पर अगर किन्हीं को आपत्ति है तो उन्हें सरकार के समक्ष अपना सुझाव रखना चाहिए था. अगर राजनीति से प्रेरित होकर जाति आधारित गणना के आंकड़े पर विरोध प्रकट किया जा रहा तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

 

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है कि जाति आधारित गणना को अमलीजामा पहुंचाने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है बिहार.देश की अन्य राज्य सरकारों ने इसे आरंभ जरूर किया था पर इसकी जटिलताओं को देखकर अपने कदम वापस खींच लिए थे. यह नीतीश कुमार की प्रभावकारी शैली का प्रमाण है कि जब उन्होंने जाति आधारित गणना शुरू किया तो उसे पूरा भी कराया. यह कदम युगांतरकारी है। देश के अन्य राज्यों में भी जनता इसकी मांग उठाएगी.

Bihar Caste CENCUSBihar Caste Census