7 बजे राज भवन जायेगें नीतीश कुमार, मांझी का खेला शुरू.

सिटी पोस्ट लाइव : आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज बह्वन जायेगें.माना जा रहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार के मुख्यायमंत्री पद से इस्तीफा देगें और बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेगें.नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम की वजह से हम पार्टी ने अपने विधयक दल की बैठक का समय बदल दिया है.अब 7 बजे की जगह 6 बजे ही मांझी विधयाकों के साथ बैठक करेगें.

गौरतलब है कि  जीतन राम मांझी को महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर है लेकिन मांझी ये तभी स्वीकार करेगें जब महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना बनेगी.मांझी से खुद राहुल गांधी ने बात की है.सूत्रों के अनुसार मांझी ने कहा है कि अगर उनके समर्थन से सरकार बन जायेगी तब जरुर सोचेगें लेकिन अभी गणित NDA के पक्ष में है.

फिरहाल महागठबंधन के पास 114 से ज्यादा विद्याका नहीं हैं.लेकिन तेजस्वी यादव ने भी सरकार बनाने का दावा पेश करने का संकेत दे दिया है.उन्होंने कहा है कि अभी उनका खेला बाकी है.खेला तो तभी तेजस्वी यादव कर पायेगें जब वो कांग्रेस को टूटने से बचा पायेगें और JDU को तोड़ पायेगें.

CM Nitish Kumar